अवंतीलाल विश्वकर्मा बने एल्युमिनियम एवं ग्लास एसोसिएशन आष्टा के अध्यक्ष।

अवंतीलाल विश्वकर्मा बने एल्युमिनियम एवं ग्लास एसोसिएशन आष्टा के अध्यक्ष।

आष्टा -  एल्युमिनियम एवं ग्लास का व्यापार व्यवसाय करने वाले आष्टा के सभी व्यापारियों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक आष्टा बायपास पर सम्पन्न हुई जिसमें नगर आष्टा में एल्युमिनियम एवं ग्लास एसोसिएशन का गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अंवतीलाल विश्वकर्मा को एसोसिऐशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं साथ ही उपाध्यक्ष के पद पर अंकित मेवाड़ा को चुना गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य सदस्य प्रदीप कचनारिया, फिरोज खान, पंकज विश्वकर्मा, अंकित दामणिया, त्रिलोक विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, सतीश विश्वकर्मा, वासिद खान, संतोष मेवाड़ा, रामसिंह बागवान, रितेश प्रजापति, बाबा एल्युमिनियम, जितेंद्र विश्वकर्मा, गोविंद मेवाड़ा, हरिओम ग्लास, शावेज भाई, संतोष पांचाल, राहुल विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, अजीम भाई, लखन सिंह, महाकाल एल्युमिनियम, शाहरुख खान, आरिफ खान, जीवेश कुशवाह, मोहित किरार मौजूद रहे। अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर अवंतीलाल विश्वकर्मा को विश्वकर्मा समाज समिति आष्टा द्वारा, आष्टा के वरिष्ठजनो द्वारा एवं एसोसिएशन के सभी सदस्यगणो ने अपनी शुभकामनाये प्रेषित की।