---  ग्राम जगमालपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को मिली कानूनी जानकारी

--- ग्राम जगमालपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को मिली कानूनी जानकारी

ग्राम जगमालपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को मिली कानूनी जानकारी

आष्टा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार मनाए जा रहे न्यायोत्सव : विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत जगमालपुर, जनपद पंचायत आष्टा में दिनांक 12 नवम्बर 2025 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

यह शिविर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के निर्देशन एवं द्वितीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा श्री विजय डांगी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

शिविर में मुख्य रूप से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आष्टा, श्रीमती ऋचा शर्मा ने ग्रामीण समुदाय व श्रमिकों को निःशुल्क विधिक सहायता, घरेलू हिंसा, लैंगिक उत्पीड़न, सायबर सुरक्षा, संपत्ति के अधिकार तथा आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोटर कार्ड, पेंशन आदि योजनाओं से संबंधित जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन मुकेश राठौर ने किया, वहीं कार्यक्रम के अंत में सचिव हेमराज सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे।