मतदाता सूची के परीक्षण कार्य में सभी नागरिक गण पूर्ण रुचि ले- कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष आष्टा
मतदाता सूची में नाम होने पर ही हम अपने मताधिकार का सदुपयोग कर सकते है अतएव हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य है।चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त मतदान केंद्र के अधिकारी गण (बी एल ओ) घर घर आकर निर्धारित प्रपत्र सौंप कर आवश्यक जानकारियां एकत्र करने में जुटे हुए है, जब ये अधिकारी गण पहुंचे तो उन्हें आवश्यक जानकारियां उपलब्ध शीघ्र करवाए, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने भी अपने प्रतिनिधि इस कार्य की पारदर्शिता एवं सहयोग हेतु नियुक्त किए गए है, चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त शासकीय अधिकारी गण अपने निर्धारित कार्यों के साथ ही मतदाता सूचियों को सघन पुनरीक्षण के कार्य को कर रहे है उनके सहयोग हेतु सभी नागरिक बंधु से पूर्व नपाध्यक्ष पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने अपील की है, पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने आज उनसे मिलने आए बूथ लेवल चुनाव अधिकारी आरिफ सिद्दीकी से उनके तथा परिवारजन के गणना पत्रक ग्रहण किए और चाही गई सभी जानकारी शीघ्र देने का कहा। पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने चुनाव आयोग के मतदाता सूची के गहन परीक्षण कार्य की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारीगण से भी आग्रह किया कि बारम्बार नागरिकों से संपर्क कर आवश्यक प्रपत्र लेकर मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने और बनाए रखने हेतु आवश्यक तत्परता रखें।