सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज आष्टा की बैठक संपन्न
श्री राम सेंधव राजपूत समाज छात्रावास, आष्टा में समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
✨ मुख्य बिंदु: अध्यक्षता: समिति अध्यक्ष श्री जीवन सिंह ठाकुर शोभा खेड़ी ने बैठक की अध्यक्षता की। उद्देश्य: छात्रावास के विकास हेतु अनेक योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति: बैठक में उपस्थित सभी अनुभवी समाज बंधुओं ने एक राय होकर छात्रावास के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य योजना बनाकर काम करने पर सहमति जताई।
सामाजिक विकास पर जोर: यह निर्णय लिया गया कि सामाजिक विकास हेतु शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में यथाशक्ति कार्य किया जाएगा और युवाओं को आगे लाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
यह खबर समाज के एकजुट प्रयास और छात्रावास के भविष्य के विकास के लिए एक सकारात्मक कदम को दर्शाती है।
क्या आप इस बैठक से संबंधित किसी विशेष योजना या निर्णय के बारे में और जानकारी जानना चाहेंगे?