विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं संग चाय की चुस्की लेकर बढ़ाया अपनापन
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं संग चाय की चुस्की लेकर बढ़ाया अपनापन
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार को अपने निजी प्रवास पर कन्नौद पहुँचे। यहाँ उन्होंने विधायक आशीष शर्मा के निवास पर जाकर उनकी माता स्वर्गीय सुशीला देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संवेदना व्यक्त की।
श्रद्धांजलि के पश्चात श्री तोमर हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद कालू भविष्य भट्ट और पार्षद अनिता कालू भट्ट के निवास पर पहुँचे, जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अनिता भट्ट ने तिलक लगाकर अभिनंदन किया तो कालू भविष्य भट्ट ने साफ़ा एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान श्री तोमर ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वल्पाहार लिया और चाय की चुस्की के साथ आत्मीय पल साझा किए। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित नागोरी, कृपाल सिंह पटाडा, वीरेन्द्र सिंह, धीरेंद्र सिंह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवीसिंह परमार, हेमकुंवर राय सिंह मेवाड़ा, रवि शर्मा, पंकज यादव, पंकज राठी, सुमित मेहता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और युवा मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने श्री तोमर के साथ फोटो और सेल्फी ली, वहीं अनिता भट्ट ने उन्हें रामदरबार का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
श्री तोमर ने सभी के स्नेह और आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त किया और अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने इस दौरान मीडिया से कोई विशेष चर्चा नहीं की।