एसडीएम नितिन कुमार तले के निर्देश अनुसार एस आई आर कार्यक्रम के अंतर्गत  बी एल ओ को इए एफ एंट्री का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दियागया

एसडीएम नितिन कुमार तले के निर्देश अनुसार एस आई आर कार्यक्रम के अंतर्गत बी एल ओ को इए एफ एंट्री का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दियागया

एसडीएम नितिन कुमार टाले के निर्देशानुसार SIR कार्यक्रम अंतर्गत बीएलओ को EF इंट्री का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया

आष्टा। विधानसभा क्षेत्र 157 आष्टा में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत आज एसडीएम श्री नितिन कुमार टाले के निर्देशानुसार संकुल वार बीएलओ (Booth Level Officer) को ईएफ (Enumeration Form) की एंट्री हेतु BLO App पर हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारीयों ने बीएलओ को मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदाताओं की जानकारी दर्ज करने, त्रुटि सुधारने, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन की प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रदर्शन (Hands-on Practice) कराया।

इस अवसर पर तहसीलदार जावर श्री ओमप्रकाश चोरमा, नायब तहसीलदार श्री सिद्धांत सिंगला, नायब तहसीलदार संदीप गौर एवं दल सहयोगी शिक्षा विभाग और निर्वाचन शाखा के कर्मचारियों ने उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर SIR कार्य को 100% पूर्ण करें और प्रत्येक घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कार्य ईमानदारी एवं पारदर्शिता से संपन्न करें।

प्रशिक्षण सत्र में क्षेत्र के सभी ब्लॉक व सेक्टर अधिकारियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की और एसडीएम श्री टाले ने कहा कि—

> “यह कार्य लोकतंत्र की आधारशिला है, प्रत्येक बीएलओ को इसे मिशन मोड में पूरा करना चाहिए।”

You may also like

*भगवान विरसा मुड़ा जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान माला का आयोजन

*भगवान विर�...

मध्यप्रदेश  जन अभियान परिषद की  नवांकुर संस्थाओ द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई

मध्यप्रदे...

Who is Rameez Nemat? The man behind Rohini Acharya’s exit from RJD

Who is Rameez Nemat? The ma...

Rajasthan Royals likely to hand Ravindra Jadeja the captaincy for IPL 2026

Rajasthan Royals likely to ...