विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर की मौजूदगी में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ
विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर की मौजूदगी में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत विधानसभा क्षेत्र 157 आष्टा के मतदान केंद्र क्रमांक 192 पर आज विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र आष्टा के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर की उपस्थिति में मतदाताओं को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में मतदान केंद्र के लिए नियुक्त बीएलओ श्रीमती कल्पना राठौर, जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी हैं, द्वारा मतदाताओं के गणना पत्रक का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने तथा मतदाता पहचान पत्र से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी।
विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हर नागरिक का लोकतंत्र में भागीदारी निभाना सबसे बड़ा कर्तव्य है, इसलिए सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराना चाहिए।